दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग प्रवक्ता तय नहीं कर सकते : सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने की बात सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी. अब सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग प्रवक्ता तय नहीं कर सकते हैं. दोनों पार्टी के बड़े नेता ही इस पर फैसला करेंगे.

delhi news
प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

By

Published : Aug 17, 2023, 1:58 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: मुंबई में होने वाले विपक्षी एकता दल के बैठक से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग को लेकर जो बयानबाजी हुई है उस पर गुरुवार को दिल्ली सरकार के मंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक प्रवक्ता ने टिप्पणी की तो दूसरी यानि हमारी पार्टी के प्रवक्ता ने भी अपनी बात रखी. जहां तक आगामी विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव वहां पर दो पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बड़े नेता ही फैसला करेंगे. प्रवक्ता तय करने वाले नहीं होते हैं.

कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा के बयान का जिस तरह कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने खंडन किया, इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब कोई बात रह नहीं गई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंतिम निर्णय दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेता बैठकर सीट के समीकरणों के साथ, जवाबदेही के साथ बात करेंगे. जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि क्या मुंबई की बैठक में आम आदमी पार्टी जाएगी या नहीं? इस पर भी उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया.

बता दें कि विपक्षी एकता दल के गठबंधन "इंडिया" की तीसरी बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली है. इससे पहले ही विपक्षी एकता दल में आप और कांग्रेस के बीच मनमुटाव की खबरें सुर्खियों में है. दिल्ली में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं की पार्टी के आलाकमान के साथ बैठक हुई थी. बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बातें कही. इस पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर दिल्ली में मिलकर चुनाव नहीं लड़ते हैं तो फिर इंडिया एलाइंस का कोई मतलब नहीं रह जाता है. आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे, लेकिन जब कांग्रेस ने ऐसा मन बनाया है तो इंडिया एयरलाइंस में आम आदमी पार्टी के जाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

ये भी पढ़ें :Delhi Assembly Special Session: विधानसभा में आज मणिपुर मुद्दे पर हो सकती है चर्चा, सीएम केजरीवाल भी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details