नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में संसद और अलग राज्यों की विधानसभा में बजट रखा जाता है. इस पर चर्चा होती है. बजट प्रजातंत्र का पर्व है. हिन्दुस्तान के 75 साल के प्रजातांत्रिक इतिहास में या पूरी दुनिया के इतिहास में ऐसा हुआ हो कि किसी राज्य सरकार का बजट निर्धारित तारीख पर आना हो, और वित्त मंत्री बजट पेश करने करने के लिए तैयार हो, तब केंद्र सरकार बजट रोक दे. हम जी-20 में अलग-अलग देशों से लोगों को बुला रहे हैं. वो अखबार देखते होंगे, तो क्या सोचते होंगे ?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में स्ट्रेचर खींचने वाला सोच रहा होगा कि केंद्र, दिल्ली सरकार का बजट रोक रही है. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक क्या सोचेंगे? प्रधानमंत्री को इस पर बयान देना चाहिए. दिल्ली के वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा बजट 10 मार्च को तैयार कर गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया था. वहां से कुछ सवाल लगाकर 17 मार्च को मुख्य सचिव नरेश कुमार को भेजा गया. जिसे सीएम या वित्त मंत्री को नहीं भेजा. 20 मार्च को शाम 6 बजे खबर आई कि दिल्ली का बजट केंद्र सरकार ने रोक दिया है. तब मुख्य सचिव शाम 6 बजे वित्त मंत्री को कहते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से रुकावट आई है. आखिर, क्यों मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार की चिट्ठी छिपा कर रखी है. ये काम कोई मुख्य सचिव कैसे कर सकता है. मुख्य सचिव और वित्त सचिव घर में बैठ कर सरकार के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं. यह सब केंद्र के इशारे पर हो रहा है.
ये भी पढ़ें :Delhi Budget 2023 : सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा-आप दिल्ली वालों से क्यों हैं नाराज