नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जेल में जाने के बाद अब CBI ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनको 16 अप्रैल को सीबीआई दफ्तर जाकर पूछताछ में सहयोग करना होगा. इधर, CBI के केजरीवाल को भेजे गए समन के बाद से आम आदमी पार्टी के निशाने पर पीएम मोदी आ गए हैं. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे बदले की राजनीति करार दिया.
सिंह ने कहा कि जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में मोदी के दोस्त अडानी के घोटाले का मुद्दा उठाया और कहा था कि हजारों करोड़ों रुपए का कालाधन मोदी ने अपने दोस्त की कंपनी में लगाया. मैंने तभी केजरीवाल को कह दिया था कि अगला नंबर आपका होगा. इसके बाद से ही अपने भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से पीएम मोदी के इशारे पर यह साजिश रची गई.
केजरीवाल और उसकी पार्टी झुकेगी नहींः सांसद ने कहा कि भ्रष्टचार के खिलाफ केजरीवाल की यह लड़ाई एक नोटिस से रुकने वाली नहीं है. केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी झुकने वाली नहीं है. हम मोदी के घोटाला की पोल खोलेंगे. सिंह में कहा कि सीएम 16 अप्रैल को सीबीआई के नोटिस पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा सर से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, लेकिन केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजने से वह यह न समझे की केजरीवाल की लड़ाई रोक दी जाएगी.