नई दिल्ली: 'आप' के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि यस बैंक को बीजेपी और केंद्र सरकार ने डुबो दिया. 'आप' कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण यस बैंक के 21 लाख खाताधारकों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
केंद्र सरकार की मिलीभगत से हुआ घोटाला
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि यह घोटाला बीजेपी द्वारा एक सुनियोजित तरीके से करवाया गया है. उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 2017 से यस बैंक में चल रही गतिविधियों पर हमने आरबीआई को निगरानी रखने के लिए तैनात किया है.
हैरानी की बात है कि वर्ष 2017 से 2020 के बीच में किन आधारों पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त ऋण दिया गया. कई बार इन कंपनियों की खस्ता हालत के बारे में खबरें भी आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इन कंपनियों को बैंक लोन दिया गया.
देश को बेच रही है बीजेपी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि देश को बचाने का नारा देने वाली बीजेपी का नारा आज बदल गया है. आज बीजेपी का नारा है 'ना हिंदू बचेगा न मुसलमान बचेगा, इस देश का हर इंसान लूटेगा'. केंद्र की बीजेपी सरकार कहती है कि यह तो प्राइवेट संस्थान है.
एक तरफ बीजेपी रेलवे, सेल देश की एयरपोर्ट को बेचने और उसको प्राइवेट करने की बात करती है और जब वह बर्बाद हो जाता है तो कहती है कि यह तो प्राइवेट है. रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना कोई भी बैंक कार्य नहीं कर सकता, तो भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारी से कैसे भाग सकती है.