नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता और विपक्षी पार्टियों की तरह ही अब केंद्र सरकार को भी भाजपा शासित एमसीडी पर भरोसा नहीं है. इसलिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मांग करने के बावजूद केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये अभी तक उन्हें नहीं दिए हैं.
गहराता जा रहा वेतन का संकट
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम में कर्मचारियों के वेतन का संकट और भी ज्यादा गहराता जा रहा है. निगम के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में सूचना देते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि जो निगम के अधीन सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. उनको पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप 4 के जो कर्मचारी हैं उनको लगभग 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप बी, सी, डी श्रेणी के कर्मचारियों को करीब 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप सी के स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी लगभग 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही एलोपैथी विभाग में कार्यरत डॉक्टरों को पिछले 4 महीने से तो वही ग्रुप ए में कार्यरत कर्मचारियों को भी पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. पिछले 6 महीने से भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व केवल बयानबाजी और अपनी गलती दूसरों के सिर पर थोपने का प्रयास कर रहा है. उसको देखकर अब तो भरोसा भी उठता जा रहा है कि क्या यह कर्मचारियों के वेतन का इंतजाम भी कर पाएंगे या नहीं.