नई दिल्ली: एमसीडी की स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बवाना वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पवन सहरावत ने शुक्रवार सुबह 9 बजे बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. दिल्ली के पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पवन आप का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. क्योंकि अभी नगर निगम में मेयर का चुनाव संपन्न हुआ है और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होना है.
वहीं आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि अभी तो बस शुरुआत है. जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल अन्य पार्षदों का मोहभंग होगा और बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी सबका साथ सबका विकास के साथ चलने वाली पार्टी है और जो भी यहां आएंगे उनका पार्टी स्वागत करेगी. बीजेपी में शामिल हुए पार्षद पवन शेरावत ने कहा कि जब वह चुने गए और पार्टी के और नजदीक आए तब उन्हें आम आदमी पार्टी सरकार में भ्रष्टाचार समेत अन्य कई ऐसी बातों से जानकारी मिली, जिससे उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ने का मन बना लिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह जमीनी स्तर से काम करने के लिए तैयार है. उनका आरोप है कि आप के इशारों पर निगम सदन में हंगामा किया गया.