दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर से AAP प्रत्याशी का नामांकन रद्द, मोदी सरकार पर लगा सीट काटने का आरोप

गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव के लिए हुए 21 नामांकन पत्रों में से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं, जिनमें 12 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और पांच निर्दलीय शामिल हैं. 8 का नामांकन रद्द हो गया है.

गौतमबुद्ध नगर से AAP प्रत्याशी का नामांकन रद्द

By

Published : Mar 26, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मंगलवार को गौतमबुद्धनगर की राजनीति में नया मोड़ देखने को मिला. गौतमबुद्ध नगर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्वेता शर्मा का स्क्रूटनी के बाद नामांकन रद्द हो गया है. इसके अलावा अन्य 7 प्रत्याशियों के नामांकन भी रद्द हो गए हैं.

सीट काटने का आरोप
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्वेता शर्मा के अलावा सुनील गौतम ( निर्दलीय ) , सुभाष चंद्र गोयल ( निर्दलीय), इखलाख ( राष्ट्रीय उलेमा कॉउन्सिल ) , जगदीश ( निर्दलीय ) , आदेश त्यागी ( निर्दलीय ) , सुरेंद्र ( भारतीय भाई चारा पार्टी ) , ब्रजेश कोरी (स्वतंत्र जनता राज पार्टी ) के नामांकन रद्द हो गए. वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्वेता शर्मा ने सरकार पर सीट काटने का आरोप लगाया है.

'प्रस्तावकों की संख्या कम थी'
बताया जा रहा है कि प्रस्तावकों की संख्या कम होने के चलते आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्वेता शर्मा का नामांकन पत्र रद्द हुआ है. अब गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव के लिए हुए 21 नामांकन पत्रों में से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. अब देखना होगा कि कौन सा प्रत्याशी 28 मार्च के बाद भी मैदान में दम दिखाता है.

गौतमबुद्ध नगर से AAP प्रत्याशी का नामांकन रद्द

बता दें कि लोकसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख सोमवार को खत्म हो गई. गौतमबुद्ध नगर के चुनावी दंगल में 21 लोगों ने अपनी दावेदारी जताई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी की एक मात्र महिला उम्मीदवार थी. आखरी दिन रिकार्ड 17 लोगों ने नोमिनेशन दर्ज करवाया, जिनमें 12 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और पांच निर्दलीय शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details