नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को संपन्न हो गया. अब सभी उम्मीदवारों को मतदान की गिनती का इंतजार है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से मौजूदा 'आप' विधायक और उम्मीदवार मदनलाल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस चुनाव में उनकी ही जीत होगी.
'50 हजार से ज्यादा मिलेंगे वोट'
उन्होंने ईटीवी बताया कि इस बार का मुकाबला एकतरफा था और कुल 85000 वोट डाले गए हैं जिनमें से उनको 50,000 से ज्यादा मत मिले हैं.