नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके लेकर दिल्ली सरकार पर बीजेपी और कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. लेकिन कोरोना काल में बीजेपी की तरफ से की जा रही वर्चुअल रैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. दरअसल आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंटल से एक फोटो को पोस्ट किया गया है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली करते नजर आ रहे हैं. इसको कैप्शन दिया गया है. 'वेंटिलेटर की जगह LED स्क्रीन लग रहा है, देश सच में बदल रहा है'.
वेंटिलेटर नहीं, LED लग रहा है, देश सच में बदल रहा है- AAP - BJP Government
दिल्ली में कोरोना से जंग के साथ साथ आरोप प्रत्यारोप को दौर चल रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा है.
बीजेपी वर्चुअल रैली
बता दें कि इन दिनों भाजपा सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के द्वारा किये गए कामों को जनता के बीच लेकर जा रही है. लेकिन कोरोना के कारण रैलियां करना संभव नहीं है जिस कारण वर्चुअल रैली की जा रही है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है कि वेंटिलेटर की जगह LED ने ले ली है. देश बदल रहा है, क्योंकि कोरोना काल में वर्चुअल रैली और LED से ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत दिख रही है.
Last Updated : Jun 11, 2020, 10:46 PM IST