नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रियंका कक्कड़ की जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ा दिया है. पार्टी ने शनिवार को उन्हें अपना राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता घोषित किया है. आप के नेताओं ने प्रियंका कक्कड़ को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है. अब राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ दिल्ली के ही नहीं बल्कि, देश के मुद्दों को आप की ओर से उठाती दिखेंगी. सीएम केजरीवाल ने भी प्रियंका को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर बधाई दी है.
ड्रॉ. संदीप पाठक ने सौंपा प्रमाण पत्र:दरअसल, शनिवार को हुई आम आदमी पार्टी हाईकमान की मीटिंग के दौरान प्रियंका कक्कड़ को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाने का निर्णय लिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने प्रियंका कक्कड़ को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा है. इस दौरान उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए कक्कड़ को बधाई और शुभकामना दी.
केजरीवाल से प्रभावित होकरआप से जुड़ी प्रियंका कक्कड़:प्रियंका कक्कड़ पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़कर सक्रिय तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती आ रही हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर उन्होंने 2013 में पार्टी को ज्वाइन किया. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अब तक कई जिम्मेदारियां दीं हैं.