दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रियंका कक्कड़ बनीं AAP की नई राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, केजरीवाल से हैं प्रभावित

आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रियंका कक्कड़ को अपना राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया है. प्रियंका कक्कड़ पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहीं हैं. प्रियंका कक्कड़ ने ये पद देने के लिए सीएम केजरीवाल का आभार व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 5:32 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रियंका कक्कड़ की जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ा दिया है. पार्टी ने शनिवार को उन्हें अपना राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता घोषित किया है. आप के नेताओं ने प्रियंका कक्कड़ को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है. अब राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ दिल्ली के ही नहीं बल्कि, देश के मुद्दों को आप की ओर से उठाती दिखेंगी. सीएम केजरीवाल ने भी प्रियंका को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर बधाई दी है.

ड्रॉ. संदीप पाठक ने सौंपा प्रमाण पत्र:दरअसल, शनिवार को हुई आम आदमी पार्टी हाईकमान की मीटिंग के दौरान प्रियंका कक्कड़ को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाने का निर्णय लिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने प्रियंका कक्कड़ को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा है. इस दौरान उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए कक्कड़ को बधाई और शुभकामना दी.

केजरीवाल से प्रभावित होकरआप से जुड़ी प्रियंका कक्कड़:प्रियंका कक्कड़ पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़कर सक्रिय तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती आ रही हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर उन्होंने 2013 में पार्टी को ज्वाइन किया. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अब तक कई जिम्मेदारियां दीं हैं.

पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया. पार्टी ने प्रियंका कक्कड़ को तेलंगाना के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी और वह 2017-2019 तक इस पद पर रहीं. इसके बाद दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की लीगल हेड रहीं. 2020 में राघव चड्ढा के लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान कालका जी क्षेत्र की प्रभारी रही हैं.

प्रियंका कक्कड़ ने सीएम का किया धन्यवाद:सीएम केजरीवाल का प्रियंका ने धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि देश को नंबर 1 बनाने के लिए हम अपने कार्य को जारी रखेंगे. प्रियंका कक्कड़ ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के सलाहकार के रूप में 2021- 2023 तक काम किया और उत्तर प्रदेश की लीगल ऑब्जर्वर रहीं. वह उत्तर प्रदेश के लिए गठित 12 सदस्यीय निगरानी समिति का हिस्सा भी रही हैं. प्रियंका कक्कड़ ने पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय से विधि में मास्टर डिग्री हासिल की है और पिछले 17 वर्षों से वकालत कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Policy Case: AAP सांसद संजय सिंह ने ED को भेजा मानहानि का नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details