नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर एलजी और भाजपा पर निशाना साधा है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) चेयरपर्सन की नियुक्ति पर आपत्ति दर्ज कराई है. दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि बुधवार रात 10 बजे भाजपा शासित केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने के लिए दिल्ली की चुनी हुई सरकार पर हमला किया है. देर रात भाजपा ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए राजपत्र निकाला. यह राजपत्र दिल्ली सरकार के सिफारिश के खिलाफ है.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार और केंद्र सरकार के क्या-क्या अधिकार और पावर हैं. इसे लेकर सालों से सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि केंद्र सरकार लैंड, कानून सहित मुद्दों को छोड़कर अन्य विभागों के मुद्दे पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती.
दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए मैंने राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस संगीत लोधा के नाम की सिफारिश की थी. सीएम के यहां से यह फाइल एलजी को भेजी गई, लेकिन केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार को डीईआरसी चेयरपर्सन नियुक्त करने का गजट जारी कर दिया. यह फैसला दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए लिया गया है.