दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP ने केंद्र सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप, BJP ने कहा- मनोहर कहानियां पढ़कर गुमराह कर रही AAP - मनोहर कहानियां

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को बीजेपी पर AAP कार्यालय की जासूसी करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने इसे गंभीर मामला बताया है. वहीं, इसका जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मनगढ़ंत कहानियां बना रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 10:57 PM IST

AAP ने केंद्र सरकार पर पार्टी ऑफिस की जासूसी का लगाया आरोप

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सररकार और बीजेपी पर आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यालय की जासूसी करने का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए चार संदिग्ध लोगों पर जासूसी का शक जाहिर किया है और उन्हें बीजेपी का आदमी बताया है. उन्होंने कहा कि गंभीर मामला है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय की जासूसी की जा रही है.

इसका जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज का आरोप न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि इसने एक बार पुनः खुद केजरीवाल सरकार द्वारा अन्य दलों के नेताओं की जासूसी के लिए बनाई गई फीडबेक यूनिट की याद ताजा कर दी.

भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से त्रस्त मंत्री सौरभ भारद्वाज आज-कल मनोहर कहानियों जैसी पुस्तकें पढ़कर नई-नई पठकथा लिखकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज समझ लें कि भाजपा राजनीतिक संघर्ष में विश्वास करती है, हमें किसी दल की जासूसी करने की जरूरत नहीं है. यह सब काम अरविंद केजरीवाल को ही पसंद हैं और इसीलिए उन्होंने फीडबेक यूनिट बनाई थी.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली HC ने खारिज की ED की याचिका, LNJP के अलावा अन्य अस्पताल में सत्येंद्र जैन की मेडिकल जांच करने की थी मांग

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सौरभ भारद्वाज एक मंत्री हैं और उन्हें इस प्रकार की मनगढ़ंत कहानियां बनाना शोभा नहीं देती. इस कहानी को सुनने के बाद दिल्ली की जनता उनसे जानना चाहती है कि दोपहर 1.30 बजे एक ऐसा समय होता है जब हर पार्टी के कार्यालय में पूरी चहल-पहल होती है. यदि उनकी पार्टी के लोगों को यह लोग संदेहास्पद लग रहे थे तो वहीं उनसे सवाल पूछना चाहिये था. बाद में यह वीडियो दिखाने का क्या मकसद? साफ लगता है कि अपने ही लोगों का घुमा फिराकर बनाया हुआ वीडिया है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंसे मनोज तिवारी, केजरीवाल को बताया जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details