नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सररकार और बीजेपी पर आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यालय की जासूसी करने का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए चार संदिग्ध लोगों पर जासूसी का शक जाहिर किया है और उन्हें बीजेपी का आदमी बताया है. उन्होंने कहा कि गंभीर मामला है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय की जासूसी की जा रही है.
इसका जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज का आरोप न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि इसने एक बार पुनः खुद केजरीवाल सरकार द्वारा अन्य दलों के नेताओं की जासूसी के लिए बनाई गई फीडबेक यूनिट की याद ताजा कर दी.
भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से त्रस्त मंत्री सौरभ भारद्वाज आज-कल मनोहर कहानियों जैसी पुस्तकें पढ़कर नई-नई पठकथा लिखकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज समझ लें कि भाजपा राजनीतिक संघर्ष में विश्वास करती है, हमें किसी दल की जासूसी करने की जरूरत नहीं है. यह सब काम अरविंद केजरीवाल को ही पसंद हैं और इसीलिए उन्होंने फीडबेक यूनिट बनाई थी.