दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रविदास मंदिर विवाद: केंद्र से जवाब नहीं मिलने पर जंतर-मंतर से मंदिर स्थल तक मार्च करेगी AAP - तुगलकाबाद

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखा था. लेकिन उनके पत्र पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब 21 सितंबर को आम आदमी पार्टी फिर से इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

रविदास मंदिर मुद्दा

By

Published : Sep 17, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: 10 अगस्त को रविदास मंदिर तोड़े जाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रही है. अब पार्टी की तरफ से 21 सितंबर को जंतर मंतर से मंदिर स्थल तक मार्च किए जाने का ऐलान किया गया है.

रविदास मंदिर मुद्दे पर फिर सियासत तेज

DDA ने गिराया था मंदिर

10 अगस्त को डीडीए ने तुगलकाबाद में रविदास मंदिर गिरा दिया था, जिसके बाद 12 अगस्त को आम आदमी पार्टी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई सवाल दागे थे. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी. इसके बाद डीडीए के उपाध्यक्ष को भी पत्र लिखकर सवाल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

आम आदमी पार्टी विधायक विशेष रवि ने किया ऐलान

18 अगस्त को राजेंद्र पाल गौतम के नेतृत्व में ही आम आदमी पार्टी ने इसी मुद्दे पर बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया. उसके 3 दिन बाद 21 अगस्त को हजारों लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ा प्रदर्शन करने पहुंचे. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की भी सक्रिय भूमिका रही.

इन सबके बाद भी इनकी मांग नहीं मानी गई और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हरदीप पुरी को पत्र लिखा. लेकिन उनके पत्र पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब आगामी 21 सितंबर को आम आदमी पार्टी फिर से इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

जंतर-मंतर से मंदिर स्थल पर मार्च करेगी AAP

आम आदमी पार्टी विधायक विशेष रवि ने पार्टी नेता संजय सिंह और राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में घोषणा की है कि 21 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रविदास मंदिर मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ जंतर-मंतर से लेकर मंदिर स्थल तक पैदल मार्च करेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details