नई दिल्लीःनगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए शनिवार देर शाम बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी ने भी बाकी बचे हुए 117 प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर दी. इस तरह आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के लिए सभी 250 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाली पहली पार्टी बन गई है. इस लिस्ट में ज्यादातर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिली है.
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज पीएसी की कई घंटे चली मैराथन बैठक में अंतिम सूची को फाइनल किया गया. प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने जनता के बीच कराए गए सर्वे और लोगों से मिले फीडबैक को टिकट देने का आधार बनाया है. इससे पहले शुक्रवार को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं तरजीह दी गई है.
बैठक में पीएसी के सभी सदस्य शामिल हुए. सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम तक चली. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएसी के सदस्यों के विचारों को भी जाना और सर्वसम्मति से 117 प्रत्याशियों की दूसरी और अंतिम सूची जारी करने की घोषणा की. आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में, क्षेत्र में अपनी पैंठ रखने वाले और लोगों की सेवा में आगे रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता से सरोकार रखने वाले लोग ही चुनकर आएंगे. तभी जनता की समस्याओं का समय से समाधान हो सकेगा और दिल्ली को साफ सुथरा और विश्वस्तरीय शहर बनाने में सबका सहयोग मिल सकेगा.