नई दिल्ली:भगोड़ा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि "पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए आम आदमी पार्टी वचनबद्ध है. पंजाब में अमल कायम रखने के लिए सरकार कठोर निर्णय लेने को भी तैयार हैं". आगे उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस संबंध में बात की. केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया. बिना किसी रक्तपात और गोली चलाए पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की.
पंजाब CM ने भी लोगों का किया धन्यवाद: सीएम भगवंत मान ने कहा कि "आज अमृतपाल सिंह गिरफ्तार हुआ. 3.5 करोड़ पंजाबियों का धन्यवाद, जिन्होंने अमन शांति बनाकर रखी. आजादी दिलाने और उसके बाद देश में अमन शांति कायम रखने में पंजाबियों का बड़ा हाथ रहा है. आपकी सुरक्षा हमारा फर्ज है". उन्होंने कहा कि कल सूचना आने के बाद रात भर नहीं सो पाया. हर आधे घंटे में मामले की जानकारी ले रहा था. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ लोगों की नींद के लिए अपनी नींद कुर्बान करने को तैयार हूं.
युवाओं को भड़काने की कोशिश नाकाम: CM भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोगों ने युवाओं को भड़काने की कोशिश की, ताकि वो बंदूक उठा लें.हम युवाओं के हाथों में डिग्री और गोल्ड मेडल देखना चाहते हैं. पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अजनाला में गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को ढाल बनाकर थाने में घुसे थे. डीजीपी को आदेश था कि गुरु साहिब जी की मर्यादा पर कोई आंच ना आए. वाटर कैनन, पत्थर नहीं चला, पुलिस ने संयम से काम लिया.