दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Amritpal Singh Arrest: CM केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए क्या कहा - खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आखिरकार पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस के साथ अंजाम तक पहुंचाया.

दिल्ली CM केजरीवाल
दिल्ली CM केजरीवाल

By

Published : Apr 23, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली:भगोड़ा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि "पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए आम आदमी पार्टी वचनबद्ध है. पंजाब में अमल कायम रखने के लिए सरकार कठोर निर्णय लेने को भी तैयार हैं". आगे उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस संबंध में बात की. केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया. बिना किसी रक्तपात और गोली चलाए पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की.

पंजाब CM ने भी लोगों का किया धन्यवाद: सीएम भगवंत मान ने कहा कि "आज अमृतपाल सिंह गिरफ्तार हुआ. 3.5 करोड़ पंजाबियों का धन्यवाद, जिन्होंने अमन शांति बनाकर रखी. आजादी दिलाने और उसके बाद देश में अमन शांति कायम रखने में पंजाबियों का बड़ा हाथ रहा है. आपकी सुरक्षा हमारा फर्ज है". उन्होंने कहा कि कल सूचना आने के बाद रात भर नहीं सो पाया. हर आधे घंटे में मामले की जानकारी ले रहा था. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ लोगों की नींद के लिए अपनी नींद कुर्बान करने को तैयार हूं.

युवाओं को भड़काने की कोशिश नाकाम: CM भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोगों ने युवाओं को भड़काने की कोशिश की, ताकि वो बंदूक उठा लें.हम युवाओं के हाथों में डिग्री और गोल्ड मेडल देखना चाहते हैं. पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अजनाला में गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को ढाल बनाकर थाने में घुसे थे. डीजीपी को आदेश था कि गुरु साहिब जी की मर्यादा पर कोई आंच ना आए. वाटर कैनन, पत्थर नहीं चला, पुलिस ने संयम से काम लिया.

ये भी पढ़ें:Amritpal Singh's Arrest : अमृतपाल ने सरेंडर करने के लिए भिंडरवाले के गांव को ही क्यों चुना, जानें वजह

अमृतपाल पर AAPनेताओं का बयान:आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हर तरफ से घेर लिया था. पंजाब पुलिस ने बहुत ही बहादुरी से ऑपरेशन को चलाया. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमृतपाल की गिरफ़्तारी ने यह साबित कर दिया है कि पंजाब की आप सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी. हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम लेने की भी हिम्मत रखते हैं. गौरतलब है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए महीने भर से जगह-जगह छापेमारी कर रहा था.

ये भी पढ़ें:Amritpal Singh's Arrest : महिला मित्रों के सहारे पुलिस को चकमा देता रहा अमृतपाल, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस ने खोली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details