नई दिल्ली: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी शानदार रहा. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बारहवीं में जहां 91.59 फीसदी छात्र पास हुए वहीं दसवीं में 85.84 प्रतिशत छात्र सफल रहे. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बारहवीं का परीक्षा परिणाम देश भर से 4.26% अधिक रहा. वहीं दसवीं कक्षा कक्षा का परीक्षा परिणाम देशभर से 4.57% अधिक रहा.
इसके अलावा 12वीं में दिल्ली सरकार के 118 स्कूलों में छात्रों के पास होने का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. वहीं 647 स्कूलों में यह 90% से अधिक रहा. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस साल 49,391 अधिक बच्चों ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पास की. इसपर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, एक बार फिर दिल्ली सरकार के स्कूलों ने साबित कर दिया कि वो देशभर में अव्वल हैं. ये दिल्ली की शिक्षा क्रांति और हमारे टीचर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि केजरीवाल सरकार के स्कूलों का रिजल्ट देशभर के सरकारी स्कूलों से ज्यादा रहा.
2 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा:दिल्ली के सरकारी स्कूलों से सीबीएसई की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 2 लाख से अधिक बच्चों परीक्षा दी थी, जो पिछले साल की तुलना में 72% से ज्यादा अधिक है. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,27,020 बच्चे शामिल हुए, जिसमें से 207919 बच्चों ने परीक्षा पास की. वहीं पिछले साल 1,64,641 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें से 1,58,528 बच्चों ने परीक्षा पास की थी. इस साल दिल्ली ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में देश में चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं सत्र 2022-23 में 11,216 विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है.