दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 7802 नए केस, 91 मरीजों की मौत - कोरोना अपडेट दिल्ली

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7802 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 91 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

7802 new cases of Corona in 24 hours in Delhi
24 घण्टे में कोरोना के 7802 नए केस

By

Published : Nov 14, 2020, 12:38 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:02 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7802 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि यह आंकड़ा पिछले दिनों की तुलना में कम हुआ है, लेकिन 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 74 हजार 830 हो गई है.

24 घण्टे में 91 की मौत

दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण दर 13.8 फीसदी है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार बात करें, तो संक्रमण दर 8.83 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 91 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा पहली बार 100 के पार पहुंच गया था और 24 घंटे के दौरान ही 104 लोगों की मौत हो गई थी.


1.56 फीसदी है मृत्यु दर

मौत के मामलों में आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 7423 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.56 फीसदी है. वहीं, बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर भी एक फीसदी को पार कर गई है, जो अब तक एक फीसदी से कम थी. अब यह दर 1.07 फीसदी पर पहुंच गई है.


सक्रिय मरीजों की सबसे बड़ी संख्या

हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 6498 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4,23,078 हो गया है. रिकवरी दर की बात करें, तो यह अभी 89.1 फीसदी है. बीते दिन के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44,329 पर पहुंच गई है.


कोरोना के 4184 कंटेंनमेंट जोन

यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 9.33 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह 26,741 हो गई है. कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या में भी बड़ी बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 43 नए कंटेंनमेंट जोन बने हैं, जिसके बाद यह कुल आंकड़ा 4184 हो चुका है.

24 घंटे में 56 हजार टेस्ट
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 56,553 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 19,910 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से हुए हैं. यह आरटीपीसीआर माध्यम से हुए टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं बीते 24 घण्टे में 36,643 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 53,78,827 हो गया है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details