दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Wall Collapse: नोएडा में अचानक दीवार गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, 3 घायल - wall collapse in Noida

नोएडा में जर्जर दीवार गिरने से एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. उनका इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच की जा रही है.

जर्जर दीवार गिरने से हादसा
जर्जर दीवार गिरने से हादसा

By

Published : Jul 16, 2023, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में चारदीवारी गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों की घायल होने की सूचना हैं. बताया जा रहा है कि बारिश और बाढ़ की वजह से ये हादसा हुआ है. मामला थाना सेक्टर-63 क्षेत्र का बताया जा रहा है. रविवार दोपहर अचानक जर्जर दीवार भरभरा कर गली में गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

दीवार गिरने से 3 घायल:थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर में रामवीर यादव का मकान, जिसमें 6 दुकाने बनी हुई है, जो कि जर्जर हालत में थी, अचानक गिर गई. जिसके कारण गली से गुजर रहे तीन व्यक्ति और एक बच्चा दब गया. चारों को फोर्टिस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर नें बच्चे (6) को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन का उपचार चल रहा है. घायलों मे रविंद्र शर्मा पुत्र राजकुमार (22), सूरज (22) पुत्र सोवन और मुकेश (22) शामिल है. जबकि मृतक बच्चे का नाम आमिर है.

दीवार गिरने से 3 घायल

पुलिस का मामले पर बयान:थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है, जो खतरे से बाहर हैं. वहीं 6 वर्षीय बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिस व्यक्ति की दीवार थी, उससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है. पूरे मामले की सघनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Prisoner Death: लुक्सर जेल में सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ये भी पढ़ें:Road Accident: दिल्ली के अलीपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details