नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में चारदीवारी गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों की घायल होने की सूचना हैं. बताया जा रहा है कि बारिश और बाढ़ की वजह से ये हादसा हुआ है. मामला थाना सेक्टर-63 क्षेत्र का बताया जा रहा है. रविवार दोपहर अचानक जर्जर दीवार भरभरा कर गली में गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
दीवार गिरने से 3 घायल:थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर में रामवीर यादव का मकान, जिसमें 6 दुकाने बनी हुई है, जो कि जर्जर हालत में थी, अचानक गिर गई. जिसके कारण गली से गुजर रहे तीन व्यक्ति और एक बच्चा दब गया. चारों को फोर्टिस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर नें बच्चे (6) को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन का उपचार चल रहा है. घायलों मे रविंद्र शर्मा पुत्र राजकुमार (22), सूरज (22) पुत्र सोवन और मुकेश (22) शामिल है. जबकि मृतक बच्चे का नाम आमिर है.