नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या साढ़े 5 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 5482 नए मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 56 हजार 744 हो गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही, इससे होने वाले मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.
38181 है एक्टिव मरीज
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 98 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 8909 हो गई है. कोरोना के मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो दिल्ली में रिकवरी रेट 91.54 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 5937 लोग ठीक हुए हैं.इ सके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 508654 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 38,181 एक्टिव मरीज हैं.