नई दिल्ली: दिल्ली के कोरोना अस्पतालों मर अभी 18 हजार से ज्यादा बेड्स हैं, जिनमें से 16 हजार से ज्यादा बेड्स खाली हैं. वहीं लगातार कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना बेड्स की संख्या को कम करने का फैसला किया है. इन खाली होने वाले बेड्स को अन्य ओपीडी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
'7 प्रमुख अस्पतालों में कम हुए बेड'
आपको बता दें कि अभी तक कुल 7 सरकारी अस्पतालों में 4696 बेड्स कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित थे. अब इन 7 सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 2140 बेड्स कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पहले कोरोना के 2010 बेड्स थे, जो अब कमी के बाद 1000 रह जाएंगे. वहीं 1520 बेड्स वाले जीटीबी अस्पताल में अब कोरोना के मात्र 500 बेड होंगे.
'RGSSH में 150 बेड्स की कमी'
इसी तरह, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जहां पहले 650 बेड्स थे, वहां 150 बेड्स की कटौती की गई है. 215 बेड्स वाले सत्यवादी राजा हरिशचंद्र में अब सिर्फ 50 बेड्स कोरोना के लिए रहेंगे. वहीं, दीपचंद बंधु हॉस्पिटल में कोरोना बेड्स की संख्या 213 से घटकर 50 रह गई है. आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में 40 बेड्स की कमी की गई है और यहां यह संख्या अब 60 बेड्स से घटकर 20 रह गई है.