नई दिल्ली:कोरोना से प्रभावित मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मी इन दिनों बेहद जोखिम भरा काम कर रहे हैं. अब तक दिल्ली के 50 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं, तो वहीं 300 से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया हैं.
कैंसर इंस्टिट्यूट में ज्यादा मामले
आपको बता दें कि दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का शिकार दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के स्वास्थ्य कर्मचारी हुए हैं. यहां के 3 डॉक्टर और 1 सुरक्षाकर्मी समेत अस्पताल में विभिन्न पदों पर काम करने वाले 24 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन अस्पताल के भी 5 स्वास्थ्य कर्मी इस वायरस का शिकार हो चुके हैं. इसके अलावा गंगाराम और साकेत के मैक्स अस्पताल के भी 3-3 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित है.
मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर भी संक्रमित
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यह दोनों घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में हुई है. संक्रमित दोनों डॉक्टरों में से एक डॉक्टर कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इन अस्पतालों में संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या
अस्पताल के नाम |