नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के 484 नए मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है, बल्कि दूसरी बीमारियां हैं. इसके अलावा कोविड संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत से बढ़कर 26.58 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 603 मरीज ठीक हुए, जबकि1821 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.
वहीं, रविवार की तुलना में नए मरीजों से अधिक मरीज ठीक होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या 2460 से घटकर 2338 हो गई है. इनमें से 1715 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि कोविड संक्रमित कुल 139 और 12 संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 59 मरीज आईसीयू, 39 ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. मरीजों में से 107 मरीज दिल्ली ,जबकि 32 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 151 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 940 बेड में से अब सात हजार 986 बेड खाली हैं.