दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona Update: दिल्ली में मिले कोरोना के 484 नए मामले, तीन मरीजों की मौत - दिल्ली में मिले कोरोना के 484 नए मामले

राजधानी में कोविड लगातार अपने पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में बीते दिन कोरोना के 484 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि तीन पीड़ितों की मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 6:30 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के 484 नए मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है, बल्कि दूसरी बीमारियां हैं. इसके अलावा कोविड संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत से बढ़कर 26.58 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 603 मरीज ठीक हुए, जबकि1821 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.

वहीं, रविवार की तुलना में नए मरीजों से अधिक मरीज ठीक होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या 2460 से घटकर 2338 हो गई है. इनमें से 1715 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि कोविड संक्रमित कुल 139 और 12 संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 59 मरीज आईसीयू, 39 ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. मरीजों में से 107 मरीज दिल्ली ,जबकि 32 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 151 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 940 बेड में से अब सात हजार 986 बेड खाली हैं.

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 10 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में चार, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में छह, जीटीबी में पांच, सफदरजंग में पांच, बाड़ा हिंदूराव में एक, एम्स में 12, होली फैमिली में 10, फोर्टिस वसंतकुंज में दो, सर गंगाराम में आठ, वेंकटेश्वरा में एक और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में छह, मैक्स साकेत में दो, माता चानन देवी में पांच, इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर में एक और अन्य छोटे अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें:World Homeopathy Day 2023 : जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व होम्योपैथी दिवस और इस साल की थीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details