नई दिल्ली:किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा की घटना एवं ट्रैक्टर रैली को लेकर अभी तक 44 FIR दिल्ली पुलिस दर्ज कर चुकी है. वहीं इन मामलों की जांच के दौरान 122 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने साफ किया है कि उनकी जांच एवं गिरफ्तारी पूरी तरह से पारदर्शी है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल 44 FIR दर्ज हुई
जानकारी के अनुसार, बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. ट्रैक्टर रैली तय रूट पर न जाकर मध्य दिल्ली में पहुंची और जगह-जगह पर हिंसा की गई. खासतौर से लाल किला और आईटीओ चौक पर जमकर उत्पात मचाया गया. इन घटनाओं को लेकर अभी तक कुल 44 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इनमें से 9 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है. वहीं अन्य मामलों की जांच लोकल पुलिस द्वारा की जा रही है.
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 44 एफआईआर दर्ज ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगा जाम
हो चुके गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज 44 FIR में अभी तक कुल 122 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनकी जानकारी दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस मामले में किसी को भी बेवजह हिरासत में नहीं लिया गया है. पुलिस साक्ष्य सामने आने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. किसी को भी परेशान करने का आरोप बेबुनियाद है.