दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर बटोरे 40 करोड़ रुपये, छह जालसाज अरेस्ट

डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर 40 करोड़ रुपये की जालसाज करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

Economic fraud branch arrested six fraudsters
आर्थिक अपराध शाखा ने छह जालसाजों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2020, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत भले ही डीडीए ने किसी को फ्लैट बनाने के लिए लाइसेंस ना दिया हो लेकिन बड़ी संख्या में डीलर, बिल्डर और एजेंट लोगों से बुकिंग ले रहे हैं. ऐसे ही 3 प्रोजेक्ट के नाम पर जालसाजी कर रहे 6 लोगों को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. यह लोग अब तक 350 फ्लैट की बुकिंग के नाम पर लगभग 40 करोड़ रुपए जुटा चुके थे.

आर्थिक अपराध शाखा ने छह जालसाजों को किया गिरफ्तार
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर काफी लोगों से ठगी के मामले सामने आए थे. डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर बाजार में कई लोक लुभावनी योजनाएं सोसायटी और बिल्डरों ने लांच कर दी. इस पर पंजीकरण शुल्क एवं बुकिंग अमाउंट यह लोग एकत्रित कर रहे हैं जबकि डीडीए की तरफ से इन्हें किसी भी प्रकार की सोसाइटी बनाने के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है. डीडीए की तरफ से लाइसेंस तब जारी किया जाएगा जब विकास के लिए कोई सेक्टर पैमाने पर खरा उतरेगा. डीडीए की गाइडलाइंस के मुताबिक वही सेक्टर विकास के लिए पात्र होगा जहां पर 70 फ़ीसदी जमीन एक साथ होगी. लेकिन इसके नाम पर लोग जालसाजी कर रहे हैं.
तीन सोसायटी के छह आरोपी गिरफ्तार

इसे लेकर रुद्रा वेलफेयर सोसायटी, एमिनेंट ऑफीसर्स वेलफेयर सोसायटी और एयरोसिटी द्वारका के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज की थी. छानबीन के दौरान आर्थिक अपराध शाखा को पता चला कि इन प्रोजेक्ट के लिए 350 से ज्यादा लोगों से बुकिंग ली गई है. इस मामले में रुद्रा वेलफेयर सोसायटी से पुलिस ने भारत खन्ना और पारस अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.



पुलिस ने एमिनेंट ऑफिसर वेलफेयर सोसायटी से मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है जो प्रॉपर्टी डीलर है. वहीं एयरोसिटी द्वारका के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले पवन सहाय, रघुनंदन और मोहम्मद सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. भारत खन्ना और पारस अग्रवाल रूद्र वेलफेयर सोसायटी के नाम से दफ्तर चलाते हैं. पवन सहाय एयरोसिटी द्वारका प्रोजेक्ट चला रहा है.



पुलिस ने दी लोगों को सावधान रहने की सलाह

आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने लोगों को जानकारी दी है कि अभी लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत कोई भी प्रोजेक्ट बनने नहीं जा रहा है. इसके लिए अभी केवल डीडीए के पास आवेदन गए हैं जिस पर किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है. ऐसे में जो भी आपको लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट देने का दावा कर रहा है वह झूठ बोल रहा है. ऐसे लोगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई को ना गवाएं. अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी शिकायत पुलिस से करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details