नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा केएलिवेटेड रोड पर शनिवार को गाड़ी की बोनट पर आधा दर्जन से अधिक केक रखकर सरेआम कुछ युवकों द्वारा जन्मदिन की पार्टी की गई थी. इस दौरान युवकों द्वारा रोड पर ही जमकर आतिशबाजी भी की गई. यह बवाल घंटों चला, लेकिन पुलिस का कोई अता पता नहीं था. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तब पुलिस की नींद खुली. अब थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को 4 आरिपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पार्टी में प्रयोग की गई क्रेटा कार को भी पुलिस ने सीज कर लिया है.
जन्मदिन मनाने वाले चार युवक गिरफ्तार: आज रविवार को ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लड़कों का थाना सेक्टर 24 स्थिति एलीवेटिड रोड पर जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो पर पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच करते हुए 4 बदमाशों ललित शर्मा, दीपक पटेल, शेखर चौधरी और तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर किया. वहीं, ब्रेजा कार को सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न हो. यह जानकारी नोएडा के मीडिया सेल के माध्यम से दी गई है.