दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Viral Video: एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, 4 युवक गिरफ्तार - नोएडा का एलिवेटेड रोड

नोएडा का एलिवेटेड रोड जिसको जाम से निजात देने के लिए बनाया गया है. यह युवाओं के लिए रील बनाने और जश्न व बर्थडे मनाने का ठिकाना बन गया है. अब पुलिस ने आतिशबाजी के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी के साथ बर्थ डे
एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी के साथ बर्थ डे

By

Published : Jul 2, 2023, 9:00 PM IST

एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी के साथ बर्थ डे

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा केएलिवेटेड रोड पर शनिवार को गाड़ी की बोनट पर आधा दर्जन से अधिक केक रखकर सरेआम कुछ युवकों द्वारा जन्मदिन की पार्टी की गई थी. इस दौरान युवकों द्वारा रोड पर ही जमकर आतिशबाजी भी की गई. यह बवाल घंटों चला, लेकिन पुलिस का कोई अता पता नहीं था. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तब पुलिस की नींद खुली. अब थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को 4 आरिपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पार्टी में प्रयोग की गई क्रेटा कार को भी पुलिस ने सीज कर लिया है.

जन्मदिन मनाने वाले चार युवक गिरफ्तार: आज रविवार को ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लड़कों का थाना सेक्टर 24 स्थिति एलीवेटिड रोड पर जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो पर पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच करते हुए 4 बदमाशों ललित शर्मा, दीपक पटेल, शेखर चौधरी और तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर किया. वहीं, ब्रेजा कार को सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न हो. यह जानकारी नोएडा के मीडिया सेल के माध्यम से दी गई है.

आतिशबाजी के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने के मामले में 4 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:Watch Video, एक बाइक पर सात सवारियों संग बनाई रील, कटा 16 हजार का चालान

एडीसीपी नोएडा का मामले पर बयान: इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि वायरल वीडियो में इन चार युवकों के अतिरिक्त कुछ अन्य लोग भी देखाई पड़ रहे हैं. उनके संबंध में भी जांच की जा रही है. जल्द उन्हें भी हिरासत में लेकर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य किसी भी युवक या व्यक्ति द्वारा खुलेआम किया जाएगा तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ उचित आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Gun in Birthday Party: बर्थ डे पार्टी में तमंचा लहराकर किया डांस, दो दोस्त गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details