दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार के 4 साल, कितने वादे पूरे...कितने अधूरे? - Congress

नई दिल्ली: 'पांच साल केजरीवाल' साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का नारा था. इस नारे के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने उतरी केजरीवाल सरकार के आज (14 फरवरी) चार साल पूरे हो गए. बता दें कि आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 70 में से 67 सीटें जीतकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे.

जरीवाल सरकार के 4 साल

By

Published : Feb 14, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Feb 14, 2019, 9:57 AM IST

गौरतलब हो कि दिल्ली में आप पार्टी की सरकार 2015 में 14 फरवरी को बनी थी. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा की 67 सीटें जीतकर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. बता दें कि इस समय केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ 3 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी.

साल 2013 का चुनाव
सबसे पहले साल 2013 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता, हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो महीने में ही इस्तीफा दे दिया था. तब आप पार्टी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाई. इस समय बीजेपी को 32 सीटें जबकि कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं.
विधानसभा द्वारा जन लोकपाल विधेयक प्रस्तुत करने के प्रस्ताव को समर्थन न मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों के बाद ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में आप के सारे उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी, लेकिन 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटों के साथ परचम लहराया.

4 साल केजरीवाल
इस बीच केजरीवाल सरकार का शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर रहा. दिल्ली सरकार का दावा है कि दिल्ली में शिक्षा को लेकर काफी काम हुआ है. दिल्ली की सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तरह पढ़ाई हो रही है. साथ ही इनके पाठ्यक्रम में भी बदलाव हुआ है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को खुश रखने के लिए 'हैप्पीनेस करिकुलम' नाम की योजना की शुरुआत की.

1000 मोहल्ला क्लीनिक!
दिल्लीवालों के घर-घर तक स्वास्थ्य पहुंचाने के लिए सरकार ने 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने के दावा किया. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का यह नया प्रयास जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिकों के बारे में जान सकें. फिलहाल दिल्ली में 150 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं, लेकिन लोगों के इस बारे में पूरी जानकारी अभी भी नहीं है.

डोरस्टेप डिलीवरी योजना
दिल्लीवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र सहित 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 10 सितंबर को कार्यक्रम की शुरूआत की थी. दिल्लीवासी फोन नंबर 1076 पर कॉल कर घर तक सेवा के लिए अनुरोध कर सकते हैं. यह सेवा सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध रहती है.

  • इसके अलावा 9 अक्टूबर को दिल्ली सरकार ने उन बस पास को भी मंजूरी दी जिनके तहत छात्र एसी और क्लस्टर बसों में भी किराए पर छूट पा सकते थे.
  • बिजली के दाम आधे करने के अपने वायदे को भी सरकार ने पूरा किया.

विवाद

  • दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आवास पर आधी रात को उनके साथ मारपीट की गई.
  • दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टवराव
  • सीएम केजरीवाल पर लगे तानाशाही के आरोप
  • आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों पर लाभ के पद मामले में आरोप
  • केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से अनेक मामलों पर अवरोध
Last Updated : Feb 14, 2019, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details