नई दिल्ली: दिल्ली के 1,045 सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सहित 14 के पोस्ट पर कुल 3904 पद रिक्त हैं. यह आंकड़े शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. इसके अनुसार, दिल्ली में 16,563 गेस्ट टीचर, बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के 863 पद और वाइस प्रिंसिपल के 641 पद रिक्त हैं. शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए यह आंकड़े एक अप्रैल 2023 तक के हैं.
शिक्षा विभाग में स्वीकृत 69,193 पद:आंकड़ों के अनुसार, शिक्षा विभाग में कुल 69,193 पद हैं. इनमें सहायक टीचर (प्राइमरी) के लिए 4060 पोस्ट हैं, जिसमें से 3091 पद भरे गए हैं, जबकि 198 पद खाली हैं. वहीं 771 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा, सहायक टीचर (नर्सरी) के 887 कुल पदों में से 764 पद भरे गए हैं. इन पदों पर 121 गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के साथ 2 पद खाली हैं.
वहीं ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 34,105 पदों में से 23,058 पद भरे गए हैं और 10,757 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के बाद 290 पद खाली हैं. इसके अतिरिक्त टीजीटी विशेष शिक्षा के कुल 1,757 पदों में से 789 पद भरे गए हैं. इसमें 900 गेस्ट टीजरों की नियुक्ति के साथ 68 पद खाली हैं. बात अगर पीजीटी स्पेशल एजुकेशन के पदों की करें तो 301 पदों में से 285 पद भरे गए हैं और 16 पद खाली हैं. उधर टीजीटी कम्प्यूटर टीचर के कुल 2,036 पदों में 1,648 पद भरे गए हैं और 388 पद खाली हैं. इसके अतिरक्त, टीजीटी व्यायाम शिक्षा अध्यापक के 2,198 पदों में से 1,768 पद भरे गए हैं और 374 गेस्ट टीचर की नियुक्ति के साथ 56 पद खाली हैं.