दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल सहित 14 पोस्ट्स के लिए 3,904 पद रिक्त - दिल्ली में शिक्षा विभाग ने आंकड़े जारी किए

दिल्ली में शिक्षा विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें प्रिंसिपल के साथ अन्य पदों के लिए 3,904 रिक्तियां हैं. आइए जानते हैं किस पोस्ट के लिए कितनी रिक्तियां हैं.

Vacancy in Education Department
Vacancy in Education Department

By

Published : Apr 14, 2023, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के 1,045 सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सहित 14 के पोस्ट पर कुल 3904 पद रिक्त हैं. यह आंकड़े शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. इसके अनुसार, दिल्ली में 16,563 गेस्ट टीचर, बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के 863 पद और वाइस प्रिंसिपल के 641 पद रिक्त हैं. शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए यह आंकड़े एक अप्रैल 2023 तक के हैं.

शिक्षा विभाग में स्वीकृत 69,193 पद:आंकड़ों के अनुसार, शिक्षा विभाग में कुल 69,193 पद हैं. इनमें सहायक टीचर (प्राइमरी) के लिए 4060 पोस्ट हैं, जिसमें से 3091 पद भरे गए हैं, जबकि 198 पद खाली हैं. वहीं 771 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा, सहायक टीचर (नर्सरी) के 887 कुल पदों में से 764 पद भरे गए हैं. इन पदों पर 121 गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के साथ 2 पद खाली हैं.

वहीं ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 34,105 पदों में से 23,058 पद भरे गए हैं और 10,757 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के बाद 290 पद खाली हैं. इसके अतिरिक्त टीजीटी विशेष शिक्षा के कुल 1,757 पदों में से 789 पद भरे गए हैं. इसमें 900 गेस्ट टीजरों की नियुक्ति के साथ 68 पद खाली हैं. बात अगर पीजीटी स्पेशल एजुकेशन के पदों की करें तो 301 पदों में से 285 पद भरे गए हैं और 16 पद खाली हैं. उधर टीजीटी कम्प्यूटर टीचर के कुल 2,036 पदों में 1,648 पद भरे गए हैं और 388 पद खाली हैं. इसके अतिरक्त, टीजीटी व्यायाम शिक्षा अध्यापक के 2,198 पदों में से 1,768 पद भरे गए हैं और 374 गेस्ट टीचर की नियुक्ति के साथ 56 पद खाली हैं.

वहीं संगीत के शिक्षक के कुल 336 पदों में से 157 पद भरे गए हैं और 83 गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के साथ 96 पद खाली हैं. और तो और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के कुल 17,940 पद हैं, जिसमें से 14,134 पद भरे गए हैं और इनमें से 2,787 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के साथ 1,019 पद खाली हैं. टीजीटी घरेलू विज्ञान के कुल पद 645 पद हैं. इनमें से 433 पद भरे गए हैं, जबकि 194 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के बाद 18 पद खाली हैं. इसके अलावा ड्राइंग टीचर के कुल 1,291 पद हैं, जिनमें 734 पद भरे गए हैं और 367 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के बाद 190 पद खाली हैं. पुस्तकालय अध्यक्ष की बात करें तो इसके कुल 1,017 पदों में 749 पद भरे गए हैं. इनमें 209 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई है और 59 पद खाली हैं.

प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के इतने पद रिक्त:शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वाइस प्रिंसिपल के लिए कुल 1670 पद हैं. इसमें सें 1,029 पद भरे गए हैं और 641 पद खाली हैं. इसी प्रकार प्रिंसिपल के 950 पद हैं, जिसमें से 87 पद भरे गए हैं और 863 पद खाली हैं. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 69,193 में से 48,726 पद भरे गए हैं और 16,563 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई है. वहीं 3,904 पद अभी भी खाली हैं.

यह भी पढ़ें-IP University: आईपी यूनिवर्सिटी का पूर्वी कैंपस बनकर तैयार, CM केजरीवाल मई में करेंगे देश को समर्पित

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में अचानक मम्मी पापा की जगह छात्र कहने लगा अब्बू-अम्मी, किताब को लेकर विवाद शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details