दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2020 में सड़क हादसों में बची 340 लोगों की जान, लॉकडाउन की रही महत्वपूर्ण भूमिका

कोरोना काल में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने वाले ट्रैफिक पुलिस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इस साल ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसों में लगभग 340 लोगों की जान बचाई है. इसी के साथ साल 2019 के मुकाबले 2020 में लोगों की मौत कम हुई है.

340 people lives saved by delhi traffic police lockdown plays major role
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बचाई 340 जानें

By

Published : Jan 4, 2021, 6:37 PM IST

नई दिल्ली:देशभर के लिए जहां साल 2020 काफी परेशानियां लेकर आया, तो वही इसी साल में ट्रैफिक पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी राहत मिली है. ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2020 में होने वाले सड़क हादसों में लगभग 340 लोगों की जान वर्ष 2019 के मुकाबले बचाई है. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका भले ही लॉकडाउन की रही हो, लेकिन इसके साथ ही पुलिस के प्रयास भी काफी बेहतर रहे हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बचाई 340 जानें

आंकड़ों को कम करने के लिए 2021 में प्रयास

जानकारी के अनुसार, राजधानी में बीते चार वर्षों से लगातार सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी आ रही है, लेकिन सबसे बेहतर परिणाम साल 2020 में देखने को मिले. वर्ष 2019 में जहां 15 दिसंबर तक सड़क हादसे में 1418 लोगों की जान गई थी, तो वहीं वर्ष 2020 में 15 दिसंबर तक 1078 लोग सड़क हादसे में मारे गए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो 2019 के मुकाबले 2020 में 340 लोगों की मौत कम हुई है. ट्रैफिक पुलिस इन आंकड़ों को और नीचे लाने के लिए वर्ष 2021 में भी प्रयास करेगी.



लॉकडाउन का मिला फायदा

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि इस वर्ष सड़क हादसों में कमी आने का सबसे बड़ा कारण लॉक डाउन रहा है. 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही सड़क से वाहन लगभग दो महीने तक गायब रहे हैं. इसकी वजह से सड़क हादसों में उस दौरान काफी कमी देखने को मिली. इसके साथ ही लॉकडाउन के बाद जब छूट मिली, तो उस समय सड़क पर ट्रैफिक पुलिस सभी सावधानी बरतते हुए सड़क हादसों को कम करने की कोशिश करती रही. इसका फायदा 2020 में पूरे साल देखने को मिला और 340 लोगों की जान बचाने में ट्रैफिक पुलिस कामयाब रही.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने 4 लापता नाबालिगों को परिवार के पास पहुंचाया

इस साल भी बेहतर परिणाम की उम्मीद

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस वर्ष में सड़क हादसों की संख्या को कम करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से चालान किया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक पुलिस यातायात चलाने पर जोर देगी. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने पर भी ट्रैफिक पुलिस खास ध्यान देगी. उन्हें उम्मीद है कि वर्ष 2021 में सड़क हादसों को कम करने में वह सफल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details