नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को राजस्थान में 3 सह प्रभारी सचिव को नियुक्त किया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौर और काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को यह जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.
एक बार फिर कांग्रेस ने राजस्थान में सह प्रभारी सचिव के तौर पर महिला नेता को जिम्मेदारी दी है. इससे पहले कुमारी शैलजा और अंबिका सोनी प्रभारी रह चुकी हैं, लेकिन हाल के सालों में किसी महिला नेता को सह प्रभारी सचिव नहीं बनाया गया था. धवन दिल्ली से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की अध्यक्ष रहने के साथ एनएसयूआई की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
केसी वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश. यह भी पढ़ेंः SII के सीईओ पूनावाला बोले-हल्का है सबवेरिएंट, Covovax टीके के 50 से 60 लाख डोज उपलब्ध
वहीं, काजी निजामुद्दीन को लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी दी गई है. निजामुद्दीन इससे पहले दिवंगत गुरुदास कामत और पूर्व प्रभारी अविनाश पांडे के साथ भी राजस्थान में काम कर चुके हैं. वीरेंद्र सिंह राठौर को गुजरात में उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान सह प्रभारी सचिव पद से तरुण कुमार को हटा दिया गया है.
4 महीने बाद रंधावा को मिली टीमः अभी सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी हैं. उनको दिसंबर में राजस्थान प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. उनके साथ तरुण कुमार के अलावा कोई सह प्रभारी सचिव नहीं था. करीब 4 महीने बाद अब उन्हें तीन सह प्रभारी सचिवों की टीम मिली है. इस निर्णय पर अमृता धवन ने कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल को कांग्रेस पार्टी को विशेष धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ेंः Delhi High Court: कोर्ट की अवमानना मामले में फंसे दिल्ली के मुख्य सचिव सहित तीन अधिकारी