दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 295 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर 12.48% - 295 new cases of corona in delhi

दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 295 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में किसी भी पीड़ित की कोरोना से मौत नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 6:28 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 6:37 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना के 295 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 12.48 प्रतिशत रही. गनीमत रही कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.हालांकि एक दिन पहले दो मरीजों की मौत हुई थी.

24 घंटे में कोरोना के 169 मरीज ठीक:24 घंटे में कोरोना के 169 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, कुल 2363 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है. कोरोना के मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 932 पहुंच गई है. जिसमें से 575 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 66 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें 62 कोरोना संक्रमित और चार संदिग्ध मरीज हैं. इसके अलावा 26 मरीज आईसीयू, 25 ऑक्सीजन और 6 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

कोरोना आरक्षित सात हजार 920 बेड खाली:कुछ मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 986 बेड में से 66 बेड भरे हैं, जबकि सात हजार 920 बेड खाली हैं. दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने के साथ ही अब लोग लक्षण होने पर अस्पतालों में कोरोना की जांच कराने भी पहुंच रहे हैं. लोकनायक अस्पताल, जीबी पंत, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जीटीबी, स्वामी दयानंद अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन इलाज के लिए आने वाले लोगों में भी कोरोना के लक्षण देखे जा रहे हैं.

मरीजों की हो रही कोरोना रैपिड जांच:स्वामी दयानंद अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनी खेड़वाल ने बताया कि पिछले एक महीने से अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन आनी बंद हो गई है, इसलिए टीकाकरण बंद है, जबकि कोरोना की जांच जारी है. सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार लक्षण वाले मरीजों की कोरोना रैपिड जांच की जाती है. वैक्सीन आने पर फिर से टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Medicines Price Hike: 1 अप्रैल से बढ़ जाएगी जरूरी दवाओं की कीमतें, पढ़ें आखिर क्या है वजह

Last Updated : Mar 31, 2023, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details