दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU Admission 2023: B.Com के लिए दयाल सिंह में 231 और पीजीडीएवी में 346 सीट, देखें और विषयों की लिस्ट - DU Admission news

दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. बीकॉम करने के लिए दयाल सिंह और पीजीडीएवी में सबसे अधिक सीट है. पंजीकरण का यह पहला चरण है. इसके बाद दूसरा चरण, फिर तीसरा चरण. तब जाकर किसी कॉलेज में दाखिला होगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24
दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24

By

Published : Jul 2, 2023, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 12वीं के बाद हर कोई अपने मनपसंद कॉलेज में आगे की पढ़ाई करना चाहता है. किसी को डीयू के नॉर्थ कैंपस तो किसी को साउथ कैंपस के जाने माने कॉलेजों में दाखिला लेना होता है. हालांकि, कुछ साल पहले तक तो 12वीं के अंकों पर ही स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला मिल जाता था. बारहवीं के अंक कॉलेज की कटऑफ से मेल खाते थे और दाखिला हो जाता था. अब बारहवीं के अंक मान्य नहीं है. अब गत वर्ष से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) मान्य है. इस परीक्षा की खास बात है कि जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुआ, वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के रेगुलर कॉलेज में दाखिला के लिए अप्लाई कर सकता है.

इधर, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए बिगुल बज चुका है. छात्र कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पर जाकर पंजीकरण भी करा रहे हैं. अभी यह पहला चरण है. इसके बाद दूसरा चरण, फिर तीसरा चरण. तब जाकर किसी कॉलेज में दाखिला होगा. बता दें, डीयू से संबद्ध 91 कॉलेज हैं और सबकी अपनी अपनी खासियत है. इन कॉलेजों में कुल 71 हजार सीट स्नातक के लिए हैं. आज बात दो ऐसे कॉलेज की है, जहां बीकॉम के पाठ्यक्रम के लिए सबसे अधिक सीट हैं.

B.Com के लिए दयाल सिंह में 231 और पीजीडीएवी में 346 सीट

कहां है यह कॉलेज:दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध कॉलेज लाजपत नगर स्थित पीजीडीएवी कॉलेज और लोधी लोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज है. इन दोनों कॉलेज की खास बात यह है कि दक्षिणी दिल्ली के यह बहुचर्चित कॉलेज में से एक है. ओखला, हरकेश नगर, मदनपुर खादर, महारानी बाग आश्रम, सहित अन्य इलाकों में रहने वाले युवा लाजपत नगर के पीजीडीएवी कॉलेज और लोदी रोड के दयाल सिंह कॉलेज में दाखिला पाना चाहते हैं. हालांकि, यहां पर दिल्ली के अन्य इलाकों से भी दाखिला के लिए छात्र आते हैं. इन दोनों कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों के लिए सीट तय की गई है. दोनों कॉलेज में बीकॉम के लिए सबसे अधिक सीट रखी गई हैं.

B.Com के लिए पीजीडीएवी में 346 सीट

पीजीडीएवी दे रहा 13 स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला:पीजीडीएवी कॉलेज 13 स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला दे रहा है. इस कॉलेज में बीकॉम के लिए 346 सीट रखी गई है. बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 231 सीट. बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए 58, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स 49, बीए ऑनर्स अंग्रेजी 78, बीए ऑनर्स हिंदी 78, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 49, बीए ऑनर्स मैथमेटिक्स 49, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस 78, बीए ऑनर्स संस्कृत 49, बीए प्रोग्राम 231. छात्र सीटों की पूर्ण जानकारी के लिए पीजीडीएवी कॉलेज की वेबसाइट देख सकते हैं.

B.Com के लिए दयाल सिंह में 231 सीट

दयाल सिंह कॉलेज में 22 कोर्सेज में दाखिला:दयाल सिंह कॉलेज में बीकॉम और बीए के लिए 231, 231 सीट रखी गई है. बीएससी फिजिकल साइंस (कंप्यूटर साइंस) के लिए 77, बीएससी लाइफ साइंस 77, बीएससी फिजिकल साइंस 154, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 77, बीए ऑनर्स अंग्रेजी 77, बीए ऑनर्स हिंदी 77, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 77, बीए ऑनर्स भूगोल 77 सीट, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस 77 बीएससी ऑनर्स जूलॉजी 39 सीट रखी गई हैं. इन कोर्सेज में रखी गई कुल सीट में कुछ सीट सामान्य, एससी, एसटी ओबीसी, कैटेगरी में विभाजित हैं. छात्र दयाल सिंह कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर सीटों के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details