नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस सेशंस जज एके जैन ने तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. कोर्ट ने तिहाड़ जेल से कल यानि 31 जनवरी को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.
अक्षय की क्यूरेटिव याचिका खारिज
आज ही सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी अक्षय की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने माना है कि अर्ज़ी में कोई ऐसी बात नहीं कही गई जिसके चलते फिर सुनवाई जरूरी हो. कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाने से भी मना किया. मुकेश और विनय की क्यूरेटिव याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. पवन ने अब तक दाखिल नहीं की है.