नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. तस्कर ने सोने को ऐसा आकार दिया, जिससे उसकी पहचान पूरी तरह छुप गई, लेकिन CISF की नजरों से वो नहीं बच पाया.
सोना लेकर जा रहे थे हांगकांग
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से फ़्लाईट नंबर AI-316 हांगकांग जाने के लिए तैयार थी. इस दौरान एक्सरे मशीन में चेकिंग की जा रही थी, तभी दो चीन के युवकों को रोका गया. शक होने पर उन्हें चेकिंग रूम में ले जाया गया, जहां उनके बैग में दो मोबाइल फोन के कवर दिखाई दिए. जब इन्हें हाथ में लिया गया, तो ये काफी भारी थे.