दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोने की तस्करी का ये तरीका उड़ा देगा आपके होश! 42 लाख का सोना जब्त - delhipolice

IGI एयरपोर्ट पर 42 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है. ये सोना चीन के दो नागरिक अनोखे तरीके से हांगकांग लेकर जा रहे थे.

IGI एयरपोर्ट पर 42 लाख का सोना जब्त

By

Published : Jul 15, 2019, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. तस्कर ने सोने को ऐसा आकार दिया, जिससे उसकी पहचान पूरी तरह छुप गई, लेकिन CISF की नजरों से वो नहीं बच पाया.

सोना लेकर जा रहे थे हांगकांग
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से फ़्लाईट नंबर AI-316 हांगकांग जाने के लिए तैयार थी. इस दौरान एक्सरे मशीन में चेकिंग की जा रही थी, तभी दो चीन के युवकों को रोका गया. शक होने पर उन्हें चेकिंग रूम में ले जाया गया, जहां उनके बैग में दो मोबाइल फोन के कवर दिखाई दिए. जब इन्हें हाथ में लिया गया, तो ये काफी भारी थे.

मोबाइल कवर बनाकर ले जा रहे थे
तस्कर सोने को मोबाइल फोन का कवर बनाकर ले जा रहे थे. बरामद किए गए सोने की कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान यूनशेंग और हाईपेंग (चीनी नागरिक) के रूप में हुई है.

एक किलो 200 ग्राम है वजन
अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए सोने की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 42 लाख रुपये है. बरामद किए गए सोने का कुल वजन एक किलो 200 ग्राम है. फिलहाल दोनों को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details