दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुबई से टुकड़ों में 12 एयरगन ला रहे थे दो भारतीय, एयरपोर्ट पर धरे गए - dubai

नई दिल्ली: दुबई से भारत लौट रहे दो भारतीय नागरिकों ने अपने बैग में एयरगन को टुकड़ों में छिपा लिया. लेकिन एयरपोर्ट पर जब उनके सामान की तलाशी हुई तो उसके अंदर से 52 टुकड़ों में रखी गई एयरगन बरामद हो गए. इनके पास से कुल 12 एयरगन मिले हैं. इन सभी एयरगन को जब्त कर कस्टम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दुबई से टुकड़ों में 12 एयरगन ला रहे थे दो भारतीय, एयरपोर्ट पर धरे गए

By

Published : Feb 9, 2019, 9:11 AM IST

कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कस्टम विभाग जांच कर रही थी. इस दौरान दुबई से जेट एयरवेज की फ्लाइट में आए दो यात्रियों पर कस्टम विभाग को शक हुआ.

उन्होंने जब उनके बैग की तलाशी ली तो इसके अंदर से संदिग्ध टुकड़े बरामद हुए. इन्हें जब जोड़ा गया तो वह12 एयर गन बन गए. बरामद हुई एयरगन 5. 5 एमएम की है. इस बाबत यात्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तारी
अमनदीप सिंह के अनुसार आरोपियों ने इन एयर गन को छोटे-छोटे हिस्सों में छुपा कर रखा था ताकि कस्टम को इसकी भनक ना लगे. लेकिन जांच में वह नहीं बच सके.

उन्होंने बताया कि कस्टम ने यह सामान कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया है. इसके अलावा कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है. इनसे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह एयरगन क्यों लेकर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details