पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नई दिल्ली:थाना कापसहेड़ा की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक दिल्ली पुलिस का घोषित बेड कैरेक्टर है. इनके पास से एक जिंदा कारतूस, 9 एमएम का पिस्टल, मशीन से चलने वाला चाकू, दो चोरी की मोटरसाइकिल और तीन छीने गए व चुराए गए मोबाइल बरामद किए गए हैं.
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया की कापसहेड़ा इलाके में मोटरसाइकिल चोरी, स्नैचिंग की घटनाओं पर कंट्रोल करने के लिए एसीपी अजय वेदवाल की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश, अमरजीत, अनिल लांबा, दिनेश, कांस्टेबल विजय, सौरभ और रविंदर की टीम बनाई गई थी. रात में पेट्रोलिंग टीम जब बिजवासन फ्लाई ओवर पहुंची, तो उनकी नजर सफेद रंग की बाइक सवार बिना हेलमेट के दो लोगों पर पड़ी. हेलमेट की जगह दोनों ने ब्लैक कलर की कैप पहनी हुई थी.
शक होने पर पेट्रोलिंग टीम ने बिजवासन रोड पर उन्हें पकड़ने के लिए पीछा करना शुरू किया, क्योंकि आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और बाइक को तेजी से बढ़ा दिया. काफी दूर तक पीछा करने के बाद उन्हें रोका गया और बाइक सहित दोनों को पकड़ा गया. आरोपियों की पहचान राहुल और राकेश कुमार के रूप में हुई. दोनों बाल्मीकि मोहल्ला, कापसहेड़ा और विकास नगर, उत्तम नगर के रहने वाले हैं.
पूछताछ में पता चला कि राहुल दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी है.ये दोनों कापसहेड़ा और दूसरे थाना के कई मामलों में शामिल थे. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और 411 आईपीसी के तहत कापसहेड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया. राहुल नाम का आरोपी पहले से नौ मामलों में शामिल है, जबकि राकेश कुमार भी पहले तीन मामलों में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें:Smuggler Arrested With illegal liquor: 105 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार