उत्तर भारतीय रेलवे ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी, जिसमें गया-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रीवा-आनंद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, तिरुवंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सहित कुल 17 ट्रेनें लेट हैं.
कोहरे ने थामी रेल की रफ्तार, 17 ट्रेनें लेट - नॉर्थर्न रेलवे
नई दिल्ली: हाल ही में हुई बारिश की वजह से राजधानी में ठंड बढ़ गई है, तो वहीं कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है. कोहरा ज्यादा होने की वजह से विजिविलिटी कम हो गई है. इसकी मार उत्तरी रेलवे को झेलनी पड़ रही है, जिससे 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
दिल्ली आने वाली 17 ट्रेनें लेट
मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग दिशाओं से आने वाली हवाओं के मेल ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है, जिससे ठंड और कोहरा पड़ रहा है. फिलहाल कुछ दिन और दिल्लीवासियों को सर्दी कंपकपांती रहेगी.
Last Updated : Feb 11, 2019, 1:32 PM IST