दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 3.15 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, सक्रिय मरीज पहली बार 4 फीसदी से कम

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी दर भी लगातार दूसरे दिन 94 फीसदी से ज्यादा है. गौर करने वाली बात यह है कि मरीजों की दर पहली बार 4 फीसदी से नीचे आ गई है.

By

Published : Dec 7, 2020, 6:15 PM IST

1674 new corona cases found in delhi
दिल्ली कोरोना बुलेटिन

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर राजधानी दिल्ली की स्थिति अब ठीक होती दिख रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर आज लगातार दूसरे दिन चार फीसदी से नीचे है, वहीं रिकवरी दर भी लगातार दूसरे दिन 94 फीसदी को पार कर गई है. पहली बार ऐसा हुआ है कि सक्रिय मरीजों की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. आंकड़े बताते हैं कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर की तुलना में ठीक हो रही है.

दिल्ली कोरोना बुलेटिन

राष्ट्रीय स्तर की तुलना में ठीक स्थिति

रिकवरी और सक्रिय मरीजों के मामले में दिल्ली अब देश से आगे है. राष्ट्रीय रिकवरी दर 94.43 फीसदी है, जबकि दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 94.57 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर घटकर 3.78 फीसदी पर आ गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 4.09 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में दो हजार से भी कम नए कोरोना मामले सामने आए हैं.

24 घंटे में आए 1674 नए केस

सोमवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1674 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 593924 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर अभी 3.15 फीसदी है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार बात करें, तो संक्रमण दर अभी 8.74 फीसदी है. मौत के मामले में भी बीते दिन की तुलना में कमी आई है.

1.63 फीसदी है कोरोना मृत्यु दर

बीते 24 घंटे में 63 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 69 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 9706 पर पहुंच गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.63 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं.

3.78 फीसदी हैं सक्रिय कोरोना मरीज

बीते 24 घंटे के दौरान ही 3818 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. यह संख्या, आज सामने आए कोरोना के नए मामलों से दोगुनी से ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 561732 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 22486 हो गई है. यह आंकड़ा 19 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर आ गई है.

होम आइसोलेशन में 14 हजार मरीज

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बीते दिन की तुलना में कम हुई है. अब यह संख्या 14279 हो गई है. यह 19 अक्टूबर के बाद से सबसे कम आंकड़ा है. वहीं कोरोना के हॉट स्पॉट्स की बढ़ती संख्या अब 6292 पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 53,207 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 21362 RTPCR और 31845 एंटीजन टेस्ट हुए हैं, वहीं कुल टेस्ट का आंकड़ा 6793919 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details