दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में 1652 केस, लेकिन ठीक हुए 1994 मरीज - कोरोना अपडेट

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि अब तक 82 फीसदी से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Corona in delhi
दिल्ली में कोरोना

By

Published : Jul 16, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 12:46 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा एक लाख 18 हज़ार को पार कर चुका है. बीते 24 घण्टे में 1652 नए केस सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,645 हो गई है. आपको बता दें कि बीते दिन 1647 नए मामले सामने आए थे. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से डेढ़ हजार-दो हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर की बात करें तो वर्तमान में यह 7.43 फीसदी है.

24 घंटे में कोरोना के 1652 नए केस
24 घण्टे में 58 मौत
बीते कुछ समय से कोरोना के कारण दिल्ली में हर दिन 35-40 लोगों की मौत हो रही है. आज यह आंकड़ा बढ़ा है और बीते 24 घण्टे में 58 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 3545 पर पहुंच गया है, वहीं मृत्यु दर अभी 2.98 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के कारण औसत मौत अभी 50-55 है, जो जुलाई में एक समय 101 पर पहुंच गया था.
हेल्थ बुलेटिन
17,407 एक्टिव मरीज
दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. हर दिन सामने आने वाली संक्रमितों की नई संख्या से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 1994 मरीज ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब तक कुल 97,693 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की दर 82.34 फीसदी हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में लगातार घटती इनकी संख्या 17,407 हो गई है.
658 कंटेनमेंट जोन
इन एक्टिव मरीजों में से 9652 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 20,225 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5896 आरटीपीसीआर टेस्ट और 14,329 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 7,56,661 हो गया है. कोरोना के कंटेनमेंट जोन भी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं, वर्तमान में इनकी संख्या 658 पर पहुंच गई है.
खाली हैं 75 फीसदी बेड
दिल्ली में लगातार बढ़ते संक्रमण रेट और बढ़ती ठीक होने वालों की संख्या के साथ ही दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हो रहे बेड्स की उपलब्धता बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 15,364 बेड हैं, जिनमें से 3819 बेड पर ही मरीज हैं, 11,545 बेड खाली हैं. यानी अस्पतालों में अभी 75.14 फीसदी बेड्स खाली हैं.
Last Updated : Jul 17, 2020, 12:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details