दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, LNJP अस्पताल में सामने आए 15 नए मरीज

राजधानी दिल्ली में लगातार मच्छर जनित बीमारियों का कहर जारी है. दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एलएनजेपी अस्पताल में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 15 अन्य मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उनके टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

dengu
dengu

By

Published : Oct 13, 2021, 10:15 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:17 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के बाद अब मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. बता दें कि बीते कुछ हफ्तों से दिल्ली के अंदर लगातार डेंगू के मामले में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बीच दिल्ली के LNJP अस्पताल में 15 नए मामले डेंगू के सामने आए हैं. साथ ही 15 अन्य लोगों को जिनको डेंगू के लक्षण होने की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

LNJP के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि अस्पताल के अंदर पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली के अंदर इस बार मानसून की भारी बरसातों के बाद मच्छरों की अतिरिक्त उत्पत्ति का होना भी है. जो हर साल बदलती रहती है.

ये भी पढ़ें: सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर महापौर ने सेनेटरी गाइड को निलंबित करने के दिए निर्देश

बता दें कि इस साल पिछले दो सालों के मुकाबले दिल्ली के अंदर अधिक मात्रा में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल अभी तक डेंगू के 480 मामले सामने आ चुके हैं. बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 139 मामले सामने आए हैं. इन सभी मामलों में से बड़ी संख्या मामले ऐसे हैं जिन्हें निगम अभी तक ट्रेस नहीं कर पाई है. यानी कि मरीज दिल्ली के हैं या बाहर के इस बात का कन्फर्मेशन नहीं है. वहीं दिल्ली नगर निगम में शासित बीजेपी के नेताओं का कहना है कि निगम के द्वारा अपनी तरफ से राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों पर लगाम लगाए जाने के मद्देनजर हर संभव कदम उठाया जा रहा है लेकिन दिल्ली सरकार के द्वारा उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Noida corona: पिछले 24 घंटे में तीन नये कोरोना केस आये सामने

फिलहाल दिल्ली वासियों को कोरोना कि साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बीते एक हफ्ते में जहां कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं, तो वहीं डेंगू के 139 मामले सामने आए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली वासियों की परेशानी बढ़ गई है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details