नई दिल्ली:राजधानी में अब इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ने वाली हैं, क्योंकि मंगलवार को अलग-अलग इलाके में 140 नए चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत होगी. केंद्र सरकार हो या दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लगातार लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है.
खबर है कि मंगलवार को अलग-अलग इलाके में 140 नए चार्जिंग प्वाइंट की शुरुआत हो रही है. इसके अलावा 48 बैटरी शॉपिंग सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार्जिंग प्वाइंट्स का उद्घाटन करेंगे. सबसे सस्ती सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट है, जो 3 रुपए प्रति यूनिट पर चार्ज करती है. वाहन चालक अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को इसी दर से 140 चार्जिंग प्वाइंट्स पर चार्ज करा सकेंगे. दिल्ली में जिस तरह से लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है. उसको देखते हुए इन चार्जिंग प्वाइंट्स को बढ़ाया जा रहा है और सरकार की योजना है कि 2025 तक 18,000 चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए जाए.