दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा हुआ 14, RML में हैं भर्ती - राम मनोहर लोहिया अस्पताल

राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, चीन से भारत लौट कर आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए उनकी टेस्टिंग की जा रही है और 14 के सामने आए हैं.

14 patients suspected of corona virus admitted in RML Delhi
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा हुआ 14

By

Published : Feb 4, 2020, 2:40 PM IST

नई दिल्ली: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर जहां अलग-अलग देशों में देखने को मिला है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में अब यह आंकड़ा 14 पहुंच चुका है. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा है, जहां डॉक्टरों की टीम को लगातार उपचार दे रही है.

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा हुआ 14
राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, चीन से भारत लौट कर आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए उनकी टेस्टिंग की जा रही है और 14 के सामने आए हैं. हालांकि इससे पहले 13 केस सामने आए थे, वहीं मंगलवार को एक नया मामला सामने आया है. कुल मिलाकर यह अब 14 हो चुके हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सभी 14 मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है.


पुणे से आनी है रिपोर्ट, उसके बाद होगी कोरोनावायरस की पुष्टि
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि हमारे पास 14 संदिग्ध मामले हैं. इन सब की सैंपल को हमने पुणे जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल सकेगा कि आखिर इनकी सैंपल नेगेटिव है या पॉजिटिव. फिलहाल डॉ. राम मनोहर लोहिया में सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details