नई दिल्ली: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर जहां अलग-अलग देशों में देखने को मिला है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में अब यह आंकड़ा 14 पहुंच चुका है. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा है, जहां डॉक्टरों की टीम को लगातार उपचार दे रही है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा हुआ 14, RML में हैं भर्ती
राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, चीन से भारत लौट कर आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए उनकी टेस्टिंग की जा रही है और 14 के सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा हुआ 14
पुणे से आनी है रिपोर्ट, उसके बाद होगी कोरोनावायरस की पुष्टि
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि हमारे पास 14 संदिग्ध मामले हैं. इन सब की सैंपल को हमने पुणे जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल सकेगा कि आखिर इनकी सैंपल नेगेटिव है या पॉजिटिव. फिलहाल डॉ. राम मनोहर लोहिया में सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है.