दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में अब सिर्फ ढाई फीसदी कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 95.84 फीसदी रिकवरी - दिल्ली कोरोना मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहली बार 2.15 फीसदी पर पहुंच गई है, वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार कम होकर अब तक के सबसे कम स्तर 2.5 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि पहली बार रिकवरी दर 9.84 फीसदी पर पहुंच गई है.

1376 new corona patient found in delhi
दिल्ली कोरोना

By

Published : Dec 14, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 9:04 PM IST

नई दिल्ली: हर दिन सामने आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही कमी और बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे लोगों के कारण दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर आ गई है. अब दिल्ली में सिर्फ ढाई फीसदी सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर अब 2.15 फीसदी पर पहुंच गई है. रिकवरी दर में बढ़कर 95.84 फीसदी हो गई है, जो रिकवरी की अब तक की सबसे बड़ी दर है.

कोरोना हेल्थ बुलेटिन

24 घंटे में आए 1376 नए केस

सोमवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1376 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 608830 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार देखें, तो संक्रमण दर अभी 8.36 फीसदी है. चिंता की बात यह है कि मौत के मामले अब फिर बढ़ते हुए दिख रहे हैं.

1.65 फीसदी है कोरोना मृत्यु दर

बीते 24 घंटे में 60 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 33 था. मौत के मामलों में आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10074 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.65 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 2.54 फीसदी पर पहुंच गई है.

24 घंटे में ठीक हुए 2854 मरीज

हालांकि लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 2854 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 583509 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 15247 हो गई है. यह आंकड़ा 1 सितंबर के बाद से सबसे कम है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details