दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Crime: अश्लीलता व मारपीट मामले में छात्रा को नहीं मिल रहा इंसाफ, मुख्य आरोपी है पुलिस अफसर का पोता - मुख्य आरोपी पुलिस अफसर का पोता

नोएडा के एक नामी स्कूल में छात्रा से छेड़खानी और मारपीट करने के मामले में अभी तक कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी पुलिस अफसर का पोता है जबकि बाकी बचे आरोपी बड़े कारोबारियों के बच्चे हैं.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा के साथ अश्लीलता और मारपीट मामले में पुलिस की जांच अभी भी नोटिस, बयानों और प्रबंधन से बातचीत के आसपास घूम रही है. आरोपी सभी छात्र बेखौफ होकर बाहर घूम रहे हैं. आरोपी छात्रों के डर से छात्रा ने खुद को घर में कैद कर लिया है. वह स्कूल भी नहीं जा रही है. इस मामले में अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के बयान दर्ज कराए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. नोटिस का जवाब अभी तक नहीं मिला है. छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने शिकायती पत्र में स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल को भी नामजद किया था, पर दोनों को पुलिस ने महज नोटिस भेजकर खानापूर्ति की है. प्रिंसिपल पूरे मामले का कर्ताधर्ता है. पीड़िता के पिता ने कहा अगर मामला संज्ञान में आते ही आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाती तो बेटी के साथ इस प्रकार की घटना नहीं होती. आरोपी छात्रों में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का पोता है, जो मुख्य आरोपी है. अन्य चारों आरोपी भी बड़े कारोबारी परिवार से जुड़े हुए हैं.

पुलिस FIR में दर्ज पीड़िता की आपबीती:पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी सेक्टर 100 स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है. बेटी के साथ 9 अक्टूबर को उसके क्लास में पढ़ने वाले पांच छात्रों ने अश्लील हरकत की. विरोध करने पर आरोपी छात्रों ने छात्रा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. इसके बाद उनकी बेटी ने लिखित मेल के जरिए स्कूल के निदेशक और प्रिसिंपल को शिकायत दी. लेकिन शिकायत को स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

जब इस बात की जानकारी आरोपी को हो गई तो उसने 13 अक्टूबर को फिर उनकी बेटी को स्कूल कैंपस के अंदर ही पकड़ लिया. इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के पोते और उसके चार दोस्तों ने अश्लीलता करते हुए मारपीट की और वहां फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details