दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Apr 26, 2021, 11:00 AM IST

  • ऑक्सीजन प्लांट: दिल्ली सरकार ने कहा- झूठ बोल रहा केंद्र, नहीं मिला एक पैसा

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच 8 ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार के बयान पर दिल्ली सरकार ने पलटवार किया है और कहा है कि केंद्र सरकार झूठ बोल रही है...

  • जेल में कोरोना का कहर जारी, तिहाड़ जेल नहीं ले रहा नये कैदी

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी चपेट में तिहाड़ जेल के कैदी भी आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने नये कैदियों की एंट्री पर रोक लगा दी है...

  • दिल्ली: 3 दिन में हजार की मौत, हर घंटे 14 से ज्यादा लोग गंवा रहे जान

दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी है. हर घण्टे कोरोना से 14 से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं. हाल यह है कि बीते महज तीन दिनों में ही एक हज़ार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है...

  • अनिल चौ. का अनुपम खेर को जवाब, लिखा- 'सरकार के लिए आपका अंधा प्रेम देखकर अभिभूत हूं'

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. इसी बीच दिल्ली की राजनीति भी तेज हो गई है. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया था. जिसके बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने अभिनेता अनुपम खेर के ट्वीट का जवाब दिया...

  • कोरोना से हुई थी मासूम की मौत, पड़ोसी ने पुलिस को बताया पिता ने मार डाला

तिलक विहार इलाके में एक 3 साल के बच्चे की मौत कोरोना से हुई, लेकिन पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि पिता ने उसकी हत्या की है. पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता को छोड़ दिया...

  • दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का केसः परमजीत सिंह पम्मा

नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने केंद्र व राज्य सरकारों से दवाओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है...

  • JNU में बढ़ते कोरोना मामले, ABVP ने प्रशासन पर लगाए उदासीनता के आरोप

JNU में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसको देखते हुए ABVP छात्र संघ के नेता व सेक्रेटरी रोहित कुमार ने कैंपस प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाए हैं...

  • सागरपुर: ट्रेनी ACP रोहित गुप्ता ने की चेकिंग, घरों में रहने की अपील

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका लेकर दिल्ली पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में सागरपुर इलाके में ट्रेनी एसीपी रोहित गुप्ता पालम रोड कैलाश पुरी चौक की पुलिस पिकेट पर चेकिंग करने पहुंचे...

  • ईएसआई अस्पताल: शाहदरा पुलिस ने वक्त पर ऑक्सीजन पहुंचाकर 70 मरीजों की जान बचाई

दिल्ली की ईएसआई अस्पताल में समय रहते ऑक्सीजन का इंतजाम कर दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर 70 से ज्यादा मरीजों की जान बचाई है...

  • दिल्ली सरकार के कोरोना अस्पतालों में नहीं बचे ICU या वेंटिलेटर बेड

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेड्स की किल्लत होने लगी है. आलम ये है कि दिल्ली सरकार के कोरोना अस्पतालों में एक भी आईसीयू या वेंटिलेटर बेड उपलब्ध नहीं है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details