पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया है कि महंगे शौक पूरा करने के लिए यह वाहन चोरी करने लगे थे. पुलिस का कहना है कि सुनसान इलाकों में ये लोग वारदात को अंजाम दिया करते थे. जरूरत पड़ने पर मोटरसाइकिल भी लूट लिया करते थे और उसे कबाड़ी को बेच देते थे. उससे जो पैसे मिलते ये महंगे कपड़े और जूते खरीदते थे. जब इन्हें पकड़ा गया तो इन्होंने महंगा परफ्यूम भी लगा रखा था.
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए बन गए अपराधी, वारदात सैकड़ा पार!
नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. ये दोनों दिल्ली और गाजियाबाद में मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेच दिया करते थे.
अभी तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया है कि जब दूसरे लड़कों को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा करते थे तो इनकी भी इच्छा होती थी कि गर्लफ्रेंड बनाए, लेकिन उसके लिए पैसे की जरूरत पड़ती थी. हालांकि, अब तक इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं बन पाई थी.
इनका कोई गैंग नहीं
पुलिस का कहना है कि ये दोनों करीब 100 वाहन चोरी की वारदात अंजाम दे चुके हैं. इनका कोई गैंग नहीं है. हालांकि, पुलिस फिर भी इन से पूछताछ करेगी कि कहीं कोई अन्य बदमाश तो इनके साथ शामिल नहीं था.