दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतिम सफर पर गाजियाबाद का बेटा अजय, आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलवामा में 18 फरवरी को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद अजय कुमार का अंतिम संस्कार गाजियाबाद में निवाड़ी गांव के पास पतला गांव में होगा. राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी.

By

Published : Feb 19, 2019, 12:57 PM IST

Updated : Feb 19, 2019, 1:26 PM IST

शहीद अजय कुमार का अंतिम संस्कार

करीब आधे घंटे में उनकी अंतिम यात्रा अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच जाएगी. अंतिम संस्कार स्थल से लेकर कई किलोमीटर दूर तक कई गांव के हजारों लोग एकत्रित हुए हैं और शहीद को नमन करने और श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं.

शहीद अजय कुमार का अंतिम संस्कार

आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद
शहीद अजय कुमार भारतीय सेना की 55वीं राइफल में तैनात थे. 2011 में उनकी भर्ती हुई थी. वर्तमान में पुलवामा में तैनात थे और कल आतंकियों से लोहा लेते वक्त उन्होंने शहादत दे दी थी. 2014 में उत्तर प्रदेश के सलेमाबाद की डिंपल से उनकी शादी हुई थी. उनकी पत्नी इस समय गर्भवती हैं. इसके अलावा उनका ढाई साल का एक बेटा भी है.
पूरे गांव के अलावा देश की आंखें इस शहादत पर नम है. उनकी अंतिम विदाई में मेरठ विधायक संगीत सोम के अलावा केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह और आरएलडी के नेता जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Feb 19, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details