गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के विक्रम एनक्लेव में निर्माणाधीन मंजिल के पास से लोगों ने एक आवाज सुनी. जब लोगों ने देखा तो बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर के निर्माणाधीन हिस्से पर लगी बिल्लियों पर एक मजदूर लटका हुआ था. पता चला कि मजदूर चौथी मंजिल से गिर गया है. मजदूर बल्लियों पर लटकता रहा. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने मजदूर को किसी तरह से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई लेकिन मज़दूर की दो हड्डियां टूट गई.
चौथे फ्लोर से गिरा मजदूर, बीच छत लटका रहा! देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो - security
नई दिल्ली/गाजियाबाद: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ये कहावत आपने सुना होगा. लेकिन कहावत सच हो जाए ऐसा बहुत कम होता है. आज हम आपको ऐसा ही वाक्या बताने जा रहे हैं जिसमें मज़दूर ने मौत को भी मात दे दी.
सुरक्षा व्यवस्था में चूक
सुरक्षा व्यवस्था में चूक
स्थानीय निवासी जय प्रकाश ने बताया कि 4 मंजिल बिल्डिंग बन रही है. मंजिल में सेफ्टी के इंतजाम नहीं हैं जिसकी वजह से हादसा हुआ. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की है कि निर्माणाधीन मंजिल में सेफ्टी का ख्याल क्यो नहीं रखा गया.