नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज के चेयरमैन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां बांटी.
टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इसके साथ ही कॉलेज के चेयरमैन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां बांटी.
दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने संबोधित किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि आज के समय में देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है तो तकनीकी रूप से दक्ष हो.
IMT गाजियाबाद के दीक्षांत समारोह में CM कमलनाथ ने छात्रों को दिया सक्सेस मंत्र ! साथ ही सीएम कमलनाथ ने ये भी कहा कि छात्रों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है बदलती दुनिया में खुद को अपनाने की और अनुकूल बनाने की. वहीं दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि को टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने उपाधि ले रहे छात्रों को सफलता के मूल मंत्र बताएं. उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई भी काम असंभव नहीं. बस मन में दृढ़ शक्ति होनी चाहिए.
सुरक्षा के थे अभूतपूर्व इंतजाम
आई.एम.टी कॉलेज में दीक्षांत समारोह के अवसर पर पूरे कॉलेज परिसर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को डायवर्ट किया गया था.