दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग, युवक ने दनादन चलाई गोलियां - shadi

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो सामने आया है. 2 दिन पहले भी दो वीडियो सामने आए थे. जिसमें दो युवक फार्म हाउस में हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इस बार भी एक फार्म हाउस में हर्ष फायरिंग की जा रही है.

युवक ने चलाई गोलियां

By

Published : Feb 10, 2019, 5:21 AM IST

ताजा वीडियो विजयनगर इलाके से ही एक और वीडियो सामने आ गया है. जिसमें एक युवक हर्ष फायरिंग कर रहा है. अभी तक इस युवक के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह वीडियो भी एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है. इससे पहले भी दो वीडियो सामने आए थे. जिसमें कुछ युवक हर्ष फायरिंग कर रहे थे. गोली किसी को भी लग सकती है और जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो सकता है, लेकिन इस बात की परवाह इन युवकों को नहीं है.

युवक ने चलाई गोलियां


एडिट करके डाला वीडियो
इस बार का वीडियो एडिट करके भी डाला गया है. जिस पर नीचे कुछ लिख दिया गया है. बहरहाल पुलिस इस मामले में भी जांच पड़ताल की बात कह रही है. एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि वीडियो सामने आया है. और उसकी सत्यता के आधार पर फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान की कोशिश की जा रही है. सभी मामलों में जल्द गिरफ्तारी की बात का दावा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details