नई दिल्ली/गाजियाबाद: चुनावों की आहट के बीच शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. वनस्पति घी के नाम पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में शराब की सप्लाई की जा रही है. गाजियाबाद से 16 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है, जो एक ट्रक में जा रही थी जो वनस्पति घी से भरा हुआ था. गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने देश के सबसे स्मार्ट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर जब ट्रक को रोका तो खोलने पर उसमें आगे की तरफ घी के पैकेट रखे हुए थे. देखने में ऐसा लग रहा था जैसे वनस्पति घी का ही ट्रक हो. लेकिन जब उसको पूरी तरह से खंगाला गया तो उसमें 16 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब भरी हुई थी.
चुनाव में इस्तेमाल के लिए भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त - loksabha election
गाजियाबाद पुलिस ने करीब 16 लाख रुपए की शराब बरामद की है जो घी के ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रहीथी.
ट्रक की ड्राइविंग सीट और उसके बगल में बैठे दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जांच में पता चला है कि ट्रक के अंदर पंजाब से ये शराब भरकर लाई गई थी. जिसे उत्तराखंड के रुद्रपुर में भेजा जा रहा था. उत्तराखंड में जिस शख्स के पास से शराब सप्लाई होनी थी उस पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उत्तराखंड के लिए भी पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.
लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होनी थी शराब
पुलिस के मुताबिक शराब की इस बड़ी खेप का लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होना था. इसकी सप्लाई का एक हिस्सा गाजियाबाद में भी रोका जाना था. शराब तस्कर नए-नए फार्मूले अपना रहे हैं. मसूरी इलाके के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से शराब बरामद की गई जो अपने आप में चौंकाने वाला है. पंजाब से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इस तरह से शराब की बड़ी खेप ले जाने वाले तस्कर किसी से नहीं डरते. इससे ये भी साफ हो गया है.
पुलिस अब इनके दूसरे साथियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस के लिए ये बात जानना बेहद बड़ी चुनौती है कि शराब की खेप किसने मंगाई थी और किसके पास जानी थी.